पिता के रूप में देवता
About this Book
बचपन से ही हम ज्यादा तर माँ के करीब होते है, पर जब पापा के बारे में सोचते है तब उनके लिए आदरयुक्त भय हमारे दिल में ज्यादा होता है, और इस भय की वजह से हम कभी उनके प्रति हमारा प्यार हमारी भावनाएं व्यक्त नहीं कर पाते है।
पिता धरती पर के ऐसे देवता है जिनकी जितनी आराधना की जाए कम है, हम जिंदगी में जब भी हार जाते है, तब सब से बड़ी उम्मीद हमारे माता पिता होते है।
ये साहित्य संग्रह हमारे देवता हमारे पिता को समर्पित है, इसलिए इसे पिता दिवस के शुभ अवसर पर प्रकाशित किया जा रहा है, आप सभी को 2024 के पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, आशा है कि ये साहित्य संग्रह आपको पसंद आएगा। धन्यवाद।
Source: View Book on Google Books
No similar books found.